
आईपीएलमे आज दूसरी मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चेलेंजर के बीच खेली गयी जिसमे पंजाबने टॉस जीत कर बोलिंग करने का निर्णय लिया. RCBने 2 विकेट के नुकसान पे 205 रन बनाए
डु प्लेसिस और अनुज रावत की ओपनिंग जोड़ी ने 42 गेंदों में 50 रन का स्कोर बनाया। अनुज के out होते ही captain डु प्लेसिस के साथ कोहली आए और दोनों ने मिलकर 61 गेंदोमे 118 रन बनाए फिर डु प्लेसिस के out होते ही कोहली का साथ निभाने दिनेश कार्तिक आए और दोनोंने 17 गेंदोमे 37 रुन्स की साजेदारी करते हुए RCB का सकोर 2 विकेट के नुकसान मे 205 रुन्स बनाए.
पंजाब किंग्स ने 203 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते अग्रवाल और धवन ने 43 गेंदों में 71 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। उसके बाद एक टाइम ऐसा था जहा 139/2 से 156/5 पे पंजाब की हालत हो गयी थी जहा पंजाब को अंत में उन्हें 31 गेंदों में 50 रन बनाने थे और पांच विकेट सुरक्षित थे इस स्तर पर शाहरुख खान और ओडेन स्मिथ ने 25 गेंदो मे 52 रुन्स की पाटनरशिप करते हुए जहा मोहम्मद सिराज के 18वें ओवर में पंजाब ने 25 रन बनाकर मैच का रुख मोड़ दिया. यह मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा। पंजाब को आखिरी दो ओवर में 12 रन चाहिए थे। लेकिन शाहरुख खान ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाया, ओवर की आखिरी गेंद पर शाहरुख ने चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी। पंजाब किंग्स को 206 रनों का लक्ष्य मिला जिसे पंजाब ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ओडियन स्मिथ ने 8 गेंदों में 25 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के लगाए।