एशिया कप : अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकटों से हराया.

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान के तेज और स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ एशिया टी20 टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका ने 19.4 ओवर में महज 105 रन पर सारी टीम आउट हो गयी. श्रीलंका ने महज पांच रन पर तीन विकेट खो दिए इसके बाद चौथे विकेट के लिए दनुष्का गुणाथिलाका (17 गेंद मे 17 रन ) और राजपक्षे (29 गेंद मे 38 रन) के बीच 44 रन की साझेदारी के बाद ओमरजई के एक ओवर में 20 रन देते ही श्रीलंका 100 रन के पार पहुंचने में सफल रही। इसके बाद 19.4 ओवर में महज 105 रन ही बना पायी
अफगानिस्तान के गेंदबाजो मे फ़ास्टर फ़ज़लहक़ फारूकी ने 3.4 ओवर मे 11 रन देकर 3 विकेट, मुजीब उर रहमान ने 4 ओवर मे 24 रन देकर 2 विकेट और मोहम्मद नबी ने 4 ओवर मे 14 रन देकर 2 विकेट लिए तो जहां राशिद खान ने 4 ओवर में केवल 12 रन दिए, लेकिन एक विकेट नहीं लिया।
जीत के लिए 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज ने शुरूआती दौर में 18 रन पर 40 रन की आक्रामक बल्लेबाजी की. सलामी बल्लेबाज हज़रतुल्लाह जजाई ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए। हज़रतुल्लाह जजई और रहमानुल्लाह गुरबाज ने 37 गेंदों में 83 रन की शुरुआती साझेदारी की। इब्राहिम ज़दरान ने भी 13 गेंद मे 15 रनो की परी खेली और अफगानिस्तान ने 10.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 106 रनो का लक्ष्य हासिल कर लिया. हालांकि हजरतुल्लाह जजई ने एक छोर बचाकर टीम को जीत दिलाई।
श्रीलंका के गेंदबाजोने किया निराश
श्रीलंका के गेंदबाज़ों ने किया निराश उनके गेंदबाजो मे वनिन्दु हसरंगा ने 3 ओवर मे 19 रन दे कर 1 विकेट लिया जहां महीश दीक्षाना ने 4 ओवर मे बिना विकेट लिए 35 रन दिये तो दिलशान मथीशा और चमिका ने 1 – 1 ओवर दाल कर बिना विकेट खोये 10+ रन रेटसे रन लुटाये जिससे अफगानिस्तान 106 रनो का लक्ष्य महज 10.1 ओवर मे प्राप्त कर लिया
अफ़ग़ानिस्तान का चमत्कार
अफगानिस्तान से ये उम्मीद किसिने नहीं रखी थी लेकिन एशिया कप के पहले ही मैच मे अपनी बल्लेबाज़ी और गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकटों से हराया।