Asia Cup: Afghanistan beat Bangladesh by seven wickets Match 003

एशिया कप : अफगानिस्तान ने बांग्लादेश पर सात विकेट से जीत हासिल की

Asia Cup: Afghanistan beat Bangladesh by seven wickets
Asia Cup: Afghanistan beat Bangladesh by seven wickets

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश के बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर पाये कैप्टन शकीब अल हसन भी 9 गेंद मे 11 रन ही कर पाये महमूदुल्लाह ने 27 गेंद मे 1 चौके की मदद से 25 रन बनाए और महेड़ी हसन भी 12 गेंद मे 14 रन पर कोशिश करते हुए आउट हो गए लेकिन मोसद्देक होसेन ने 31 गेंद मे 4 चौके और 1 छक्के की सहायतासे नाबाद 48 रन बनाए और बांग्लादेश की टीम को 20 ओवर मे 7 नुकसान पे 127 रन तक पहोचाया।

अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाजो मे मुजीब उर रहमान ने 4 ओवर मे 16 रन दे कर 3 विकेट लिए तो रशीद खान ने 4 ओवर मे 22 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए इसके अलावा कोई भी बोलर विकेट लेनेमे असमर्थ रहा।

अफ़ग़ानिस्तान ने जीत के लिए 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज (11), हजरतुललाह जजाई (23) और मोहम्मद नबी (8) के विकेट 62 के स्कोर पर खो दिये। हालांकि इब्राहिम जादरान और नजीबुल्लाह जादरान ने 33 गेंदों में 69 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। इब्राहिम जादरान ने 41 गेंदों में चार चौकों की मदद से नाबाद 42 रन बनाए। जबकि नजीबुल्लाह जादरान ने मात्र 17 गेंदों में 6 छक्कों और 1 चौके की मदद से नाबाद 43 रन की पारी खेली.

बांग्लादेश की गेंदबाजो मे शकीब अल हसन ने 4 ओवर मे 13 रन देकर 1 विकेट तो मोसद्देक होसेन ने 2.3 ओवर मे 12 रन दे कर 1 विकेट और मोहम्मद सैफुद्दीन ने भी 2 ओवर मे 27 रन दे कर 1 विकेट लिया। लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाजी असरदार नही रही।

अफगानिस्तान सुपर फोर के लिए क्वालीफाई

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप टी20 मे नौ गेंद शेष रहते सात विकेट से जीत मैच जीत लिया। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने ग्रुप में लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए सुपर फोर के लिए क्वालीफाई कर लिया है । अफगानिस्तान ने 128 रनों के लक्ष्य को 18.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

28 thoughts on “Asia Cup: Afghanistan beat Bangladesh by seven wickets Match 003

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *