Bangalore keep their play-off hopes alive

बैंगलोर ने प्ले-ऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा

Bangalore keep their play-off hopes alive

Bangalore keep their play-off hopes alive
Bangalore keep their play-off hopes alive

 

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल टी20 में गुजरात टाइटन के कैप्टन हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। गुजरात टाइटन की शुरुवात अछि नहीं रही और हेजलवुड ने शुबमन गिलल को 1 रन के व्यक्तिगत सकोर पर मैक्सवेल के हाथो कैच आउट करवा दिया उसके बाद सहा ने 22 गेंद मे 4 चौके और 1 छकके के साथ 31 रन बनाए और मेथ्यू वेड़े ने 13 गेंद मे 16 रन बनाए लेकिन गुजरात टाइटन के कैप्टन हार्दिक पांड्या और मिल्लर के बीच की 47 गेंद मे 61 रनोकी साजेदारी ने टीम को सवारा लेकिन फिर डेविड मिलर 25 गेंद मे 34 रन बना के हसारंगा का शिकार हुए उसके बाद तवेटिया 2 रन बना के हज़्लेवूड की गेंद मे आउट हो गए और रशीद खान ने 6 गेंद मे नाबाद 19 रन बनाए अंत मे हार्दिक पांड्या की 47 गेंदों में नाबाद 62 रन की मदद से गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की गेंदबाजो मे जोश हज़्लेवूड ने 4 ओवर मे 39 देकर 2 विकेट लिए और वाणिन्दु हसारंगा ने 4 ओवर मे 25 रन लुटाके 1 विकेट लिया तो ग्लेन मैक्सवेल ने 1 विकेट लिया 4 ओवर मे 28 रन देकर।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोहली के फ़ॉर्म दिखते हुए 54 गेंद मे 73 रनोकी पारी और फाफ डु प्लेसिस (38 गेंद मे 44 रन) के बीच 115 रन की ओपेनिंग सजेदारी के चलते और ग्लेन मैक्सवेल ने 18 गेंद मे नाबाद 40 रनोका योगदान के चलते बैंगलोर ने गुजरात के सामने 8 गेंद शेष रहते 2 विकेट खो कर 170 रन बना कर 8 विकेट से जीत हासिल करते हुए प्ले-ऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है । रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 14 मैच मे 16 पॉइंट हो गए है अब आगे की दूसरी टीम के परिणाम पे उम्मीद है की बैंगलोर का पॉइंट तबले मे क्या स्थान मिलता है ।

गुजरात टाइटन की गेंदबाजी मे रशीद खान ने 4 ओवर मे 32 रन देकर 2 विकेट लिए इसके अलावा रविश्रीनिवासन साई किशोर ने 4 ओवर मे 20 रन दिये लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाये और लोककिए फरग्यूसन ने 1.4 ओवर मे 21 रन दिये ।

26 thoughts on “Bangalore keep their play-off hopes alive

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *