चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल के सामने 91 रन से आसान जीत दर्ज की।

दिल्ली कैपिटल (08-मे-22) के कैप्टन पंत ने टॉस जीत पहेल गेंदबाजी करने का फैसला लिया। चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुवाती साजेदारी ऋतुराज गाइकवाड और डिवोन कॉन्वे के बीच 37 गेंद मे 110 रन बनाकर हुई नोर्टजे ने ऋतुराज गाइकवाड़ को आउट किया गाइकवाड़ ने 33 गेंदो मे 41 रनो की पारी खेली लेकिन डिवोन कॉन्वे ने एक छोर संभालके रखा और शिवम दुबे के साथ मिलकर 33 गेंदो मे 59 रन बना कर जिसमे शिवम दुबे का व्यक्तिगत सकोर 19 गेंद मे 32 रन था और अंतिम ओवर मे धोनी ने 8 गेंद मे नाबाद 21 रनो की परी खेल चेन्नई सुपर किंग्स का सकोरे 208 तक पहोचाया ।
दिल्ली कैपिटल के गेंदबाज मे अनरिच नोर्टजे ने 4 ओवर मे 42 दे कर 3 विकेट तो खालील अहमेड ने 4 ओवर मे 28 लुटाके 2 विकेट लिए और मिशेल मर्श ने 3 ओवर मे 34 दे कर एक विकेट लिया।
दिल्ली कैपिटल का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा और 209 रन का टार्गेट का पीछा करते हुए 117 रनो पर बिखर गयी। बल्लेबाज़ों मे मिचेल मार्श ने 20 गेंदो का सामना कर 25 रन जोड़े तो शार्दूल ठकुर ने 19 गेंदोमे 24 रनो की पारी खेली और रिशब पंत ने 11 गेंद मे 21 रन बनाए।
चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी मे मोईन आली ने 4 ओवर मे 13 रन लूटाके 3 विकेट झपके तो मुकेश चौधरी ने 3 ओवर मे 22 रन देकर 2 विकेट लिए और द्वयने ब्रओ ने 2.4 ओवर मे 24 रन दे कर 2 विकेट लिए।
चेन्नई सुपर किंग्स के डिवोन कॉन्वे के 49 गेंद मे 87 रन और मोइन आली ने मात्र 13 रन दे कर 3 विकेट के बदोलत चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल के सामने 91 रन से आसान जीत हासिल की।