
लखनऊ के कप्तान के.एल. राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने 51 गेंदों में 4 चौके और पांच छक्के के साथ 77 रन बनाए और राहुल और डी कॉक (23) ने 26 गेंदों में 42 रन जोड़े। जिसके बाद राहुल और दीपक हुड्डा ने 61 गेंदों में 95 रन की साझेदारी की. हुड्डा ने 34 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। वही दिल्ली कपिटल्स के शार्दुल ठाकुर तीन विकेट लिए। लखनऊ ने 20 ओवर मे 3 विकेट के नुकसान पे 195 रन किए।
दिल्ली कैपिटल की टीम जब 196 रन का विशाल सकोर का पीछा करते हुए उनके दो बल्लेबाज़ जब 13 रन के सकोर पे आउट हो गए जिसमे शॉ 2 रन और वॉर्नर 3 रन किए लेकिन फिर पंत ने 30 गेंदो मे 44 और मिचेल मार्श 20 गेंदो मे 37 के बीच 60 रन की पार्टनर्शिप हुई। पंत ने 30 गेंद का सामना करते हुए 44 रन बनाए फिर मोहसीन ने पंत को आउट किया और गोव्म्थ ने मिचेल और बिशनोई ने ललित को आउट किया। आगे अक्षर ने 24 गेंद मे 42 नाबाद और पोवेल 21 गेंद मे 35 रन किए जब के मोहसीन ने पोवेल को आउट किया। दिल्ली को आखरी ओवर मे जीत के लिए 21 रन की जरूरत थी तब पहली गेंद पे कुलदीप यादव ने छक्का मारा फिर दूसरी गेंद मे वाइड के बाद 1 रन लिया अब लास्ट ओवर मे 4 गेंद मे 13 रन की आवशकता थी तभी लखनऊ के गेंदबाज स्टोइनिस ने लगातार तीन डॉट बोल डाली और लास्ट गेंद पे अक्षर ने एक छक्का मारा फिर भी आखिरमे दिल्ली 6 रन से यह मैच हार गयी और लखनऊ की यह लगातार तीसरी जीत है।