दिल्ली कैपिटल की हैदराबाद पर 21 रनो से जीत.

 

delhi capital
दिल्ली कैपिटल की हैदराबाद पर 21 रनो से जीत.

दिल्ली कैपिटल की हैदराबाद पर 21 रनो से जीत.

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने दिल्ली कैपिटल को बुलाने का फैसला किया।

पहली ही गेंद मे सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज भुवनेश्वर ने मनदीप सिंह को 0 रन पर आउट कर दिया लेकिन दिल्ली कैपिटल वॉर्नर ने एक साइड पकड़ के रखा था जबकी मिचेल मर्श 10 रन बनाकर सीन अब्बोत्त का शिकार हुए। ऋषभ पंत ने लगातार तीन छकके लगाकर मैचमे रोमांच जगाने की कोशिश की लेकिन वो 16 गेंदमे 26 रन बना कर आउट हो गए। दिल्ली कैपिटल को वॉर्नर और पोवेल ने अपनी जोरदार बैटिंग से लोगो का मन मोह लिया था जहां वॉर्नर और पोवेल ने 66 गेंदो मे 122 रनोकी जबर्दस्त पारी खेली जिसमे पोवेल ने 35 गेंद मे 6 छकके और 3 चौके की सहायतासे नाबाद 67 रनोका योगदान दिया तो वॉर्नर ने 58 गेंद मे 3 छक्के और 12 चौके के साथ नाबाद 92 रन बनाए और अपनी टीम दिल्ली कैपिटल का सकोर 207 तक पहोचा दिया।

वही सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी मे उमरान मलिक ने 4 ओवर मे 52 रन दिये तो अब्बोत्त ने 4 ओवर मे 47 रन लुटाये और एक विकेट लिया उसके साथ भूवनेश्वर कुमार ने 25 रन पर 1 विकेट तो श्रेयस गोपाल ने भी 3 ओवर मे 34 रन दे कर 1 विकेट लिया। वार्नर-पॉवेल की आक्रामक बल्लेबाजी को सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज काबू नहीं कर पाए.

सनराइजर्स हैदराबाद जब रनोका पीछा करने मेदान मे उतरा तो 8 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना पाया और 21 रनो से यह मैच गवा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबजोने रनो का पीछा करने की कोशिश की जिसमे पुरन ने 34 गेंदो मे 62 रनोकी पारी खेली तो उनका साथ दिया एडेन मार्करम ने 25 गेंदो मे 42 रन और राहुल त्रिपाठी ने 18 गेंदो मे 22 रनो की परी खेली लेकिन फिरभि 207 रनो का पीछा करने मे सनराइजर्स हैदराबाद असमर्थ रहा और यह मैच हर गया।

दिल्ली कैपिटल की तरफ़से गेंदबाजीमे खालील अहमेद ने 4 ओवर मे 30 रन दे कर 3 विकेट तो शार्दूल ठाकुर ने 4 ओवर मे 44 रन दे कर 2 विकेट लिए जहां अनरिच नोर्टजे ने 1 विकेट लिया।

हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन ही बना सकी और 21 रन से हार गई।

One thought on “दिल्ली कैपिटल की हैदराबाद पर 21 रनो से जीत.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *