
जब दिल्ली की टीम रन चेज कर रही थी तो आखिरी ओवर में नो बॉल को लेकर विवाद हो गया। मैककॉय ने पॉवेल को फेंकी तीसरी गेंद हाइट के हिसाब से नो बॉल लग रही थी। पॉवेल ने छक्का लगाया था । इस बात पर, पंत ने बाउंड्री के पास आकर यह तर्क दिया कि अंपायर को यह जांचना चाहिए कि गेंद नो-बॉल थी या नहीं। बेशक, अंपायरों ने गेंद को नो-बॉल घोषित नहीं किया था । पॉवेल ने भी अंपायर से इस बारे में बात की थी । दिल्ली का सपोर्ट स्टाफ भी मैदान पर पहुंच गया और अंपायर से बहस करने लगा। हालांकि, अंपायर ने उनकी एक नहीं सुनी और मैच आगे बढ़ गया। जिसके बाद अगली बोल डॉट बॉल दाली गयी । इसके बाद पॉवेल ने दो रन लिए और आखिरी गेंद पर आउट हो गए। अगर उन्हें नो बोल दिया होता तो दिल्ली को फ्री हिट के साथ चार गेंदों पर 17 रन बनाने पड़ते।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 2 विकेट पर 222 रन बनाए। जोस बटलर ने सीजन का अपना तीसरा शतक बनाया और 116 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल (54) और कप्तान संजू सैमसन (46*) की पारी खेली।
जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 8 विकेट पर 207 रन ही बना सकी। कप्तान ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 44 रन की पारी खेली। इसके अलावा ललित यादव और पृथ्वी शॉ ने 37-37 रन का योगदान दिया। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से कृष्णा ने 3 और रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट लिए।
आचार संहिता के उल्लंघन के लिए ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर और प्रवीण आमरे पर जुर्माना लगाया गया है।