Gujarat Titans Champion in IPL. (29 May)

गुजरात टाइटंस आईपीएल में चैंपियन.

Gujarat Titans Champion in IPL.

Gujarat Titans Champion in IPL.
Gujarat Titans Champion in IPL.

 

अहेमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेली जा रही फ़ाइनल मैच मे राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। जोस बटलर ने 35 गेंद मे 39 रन बनाए उसके साथ यशस्वी जाइसवाल ने 16 गेंद मे 22 रन और रियन पराग ने 15 गेंद मे 15 रन बनाए बाकी के बल्लेबाज़ भी कुछ खास रन नहीं जोड़ पाये और राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर मे 9 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए ।

गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी मे कैप्टन हार्दिक पंडया ने 4 ओवर मे 17 रन दे कर 3 विकेट चटकाए तो रविश्रीनिवासन साई किशोर ने 2 ओवर मे 20 रन दे कर 2 विकेट लिए और यश डायल ने 3 ओवर मे 18 रन देते हुए 1 विकेट लिया।

गुजरात टाइटंस ने 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 131 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज़ों मे गुजरात टाइटंस के कैप्टन हार्दिक पंडया ने 30 गेंद मे 34 रन बनाए जिसमे 3 चौके और 1 छक्का शामिल था तो डेविड मिल्लर ने भी 19 गेंद मे 3 चौके और 1 छक्के की मदद से शानदार नाबाद 32 रन बनाए और आखिरी 12 गेंदों में चार रनों की जरूरत थी जब शुबमान गिल ने मैककॉय की गेंद पर विजयी छक्का लगाकर टीम को बढ़त दिला दी। शुबमान गिल ने 43 गेंद मे 3 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 45 रन बनाए
इस तरह गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट खोकर यह फ़ाइनल मैच जीत लिया।

राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी

राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही और मात्र 3 विकेट ही ले पायी जिसमे गेंदबाज ट्रेंट बौल्ट ने 4 ओवर मे 14 रन देकर 1 विकेट लिया और यूजवेंद्र चहल ने 4 ओवर मे 20 रन देकर 1 विकेट तो प्रसिद्ध कृष्ण ने 4 ओवर मे 40 रन देकर 1 विकेट लिया।

हार्दिक पांड्या एंड कंपनी.

हार्दिक पांड्या एंड कंपनी, जिसने अपना पहला सीज़न जीत लिया है, गुजरात टाइटन को एक चमकदार ट्रॉफी के साथ पुरस्कार राशि के रूप में 20 करोड़ रुपये मिले। उपविजेता राजस्थान रॉयल्स को 12.5 करोड़ रुपये दिए गए हैं जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 करोड़ रुपये दिए गए हैं। चौथे नंबर पर काबिज लखनऊ सुपर जायंट्स को 6.5 करोड़ रुपये मिले। हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में पहली बार टीम की कप्तानी की और टीम को चैंपियन बनाया। कप्तान हार्दिक पांड्या को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। हार्दिक ने पहली पारी में 3 विकेट लेने के बाद बल्लेबाजी में 34 रन की पारी भी खेली।

 

28 thoughts on “Gujarat Titans Champion in IPL. (29 May)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *