Gujarat Titan’s First Team qualify for the IPL playoffs.

गुजरात टाइटन की टीम आईपीएल प्ले ऑफ क्वालिफ़ाय करने वाली पहली टीम बनी है ।

Gujarat Titan’s First Team qualify for the IPL playoffs.

गुजरात टाइटन्स
Gujarat Titan’s First Team qualify for the IPL playoffs.

 

गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया लेकिन काफी खिचातानी करते हुए और लखनऊ सुपर जाइंट्स के गेंदबाजो के दबदबे वाले प्रदर्शन के चलते गुजरात टाइटन्स की टीम ने भारी संघर्ष के बाद 20 ओवरमे 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए । ओपनेर शुभम गिल ने 49 गेंद मे 7 चौके की मदद से नाबाद 63 रन बनाए और उन्होने एक छोर पकड़ के रखा जहां सहा 10 रन पर और हार्दिक पाण्ड्या 11 रन पर आउट हो गए लेकिन फिर शुभम गिल और डेविड मिलर की 41 गेंदोमे 52 रनो की साजेदारी वाली पारी ने गुजरात टाइटन्स को संभाला और फिर डेविड मिलर 24 गेंद मे 26 रन बना कर आउट हो गए लेकिन फिर शुभम गिल और राहुल टेवटिया के आखरी 24 गेंदोमे नाबाद 41 रनो की पारी खेलते हुए गुजरात टाइटन्स का सकोर 20 ओवर मे 4 विकेट खोके 144 तक पहोचाया । राहुल टेवटिया ने 16 गेंद का सामना करके नाबाद 22 रन बनाए।

लखनऊ सुपर जाइंट्स की दबदबे वाले प्रदर्शन मे आवेश खान ने 4 ओवर मे 26 रन दे कर 2 विकेट और मोहसीन खान ने 4 ओवर मे 18 रन दे कर 1 विकेट तो जैसन होल्डर ने 4 ओवर मे 41 रन दे कर 1 विकेट प्राप्त किया।

लखनऊ सुपर जाइंट्स जब बल्लेबाज़ी करने आई तो लग रहा था के 145 का लक्ष्य इतना बड़ा नहीं है लेकिन लखनऊ सुपर जाइंट्स 13.5 ओवर ही खेल पायी और मात्र 82 बना कर ऑल आउट हो गयी। लखनऊ सुपर जाइंट्स की तरफसे सिर्फ दीपक हूडा 26 गेंदो मे 27 रनो की पारी खेली तो बाकी के बल्लेबाज़ मे आवेश खान ने 12 रन और कुईंटोन डी कोक ने 11 रन बनाए तो बाकी के बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर पाये और सारी टीम 145 का लक्ष्य नहीं प्राप्त कर पायी ।

गुजरात टाइटन्स की गेंदबाजी मे रशीद खान ने 3.5 ओवर मे 24 रन देकर 4 विकेट लिए उनका साथ दिया रविश्रीनिवासन साई किशोर ने 2 ओवर मे मात्र 7 रन दे कर 2 विकेट लिए तो यश डायल ने 2 ओवर मे 24 रन देकर 2 विकेट लिए ।

शुभम गिल मे 49 गेंद मे नाबाद 63 रन की पारी और रशीद खान की 24 रन मे 4 विकेट के बदोलत गुजरात टाइटन की टीम ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 82 रनो मे रोक कर 62 रन से हारा दिया।

गुजरात टाइटन की टीम आईपीएल प्ले ऑफ क्वालिफ़ाय करने वाली पहली टीम बनी है ।

80 thoughts on “Gujarat Titan’s First Team qualify for the IPL playoffs.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *