Gujarat Titans fix in Qualifier-1

गुजरात टाइटन्स क्वालीफायर-वन में फिक्स

Gujarat Titans fix in Qualifier-1

चेन्नई के खिलाफ जीत के साथ गुजरात टाइटन्स क्वालीफायर-वन में फिक्स

Gujarat Titans fix in Qualifier-1
Gujarat Titans fix in Qualifier-1

चेन्नई सुपर किंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पे 133 रन कर पाई जिसमे ऋतुराज गायकवाड ने 49 गेंद खेलकर 53 रन बनाए और मोईन अली ने 17 गेंदोका सामना कर 21 रन बनाए तो नारायण जगादीसन ने नाबाद रहते हुए 39 रनोका योगदान दिया

गुजरात टाइटन की गेंदबाजी में मोहम्मद सामी ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए अलजारी जोसेफने 3 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट लिया तो राशिद खानने 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिया।

गुजरात टाइटन ने 134 रनोका लक्ष्य 19.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वृद्धिमान सहा ने शानदार 57 गेंदों में नाबाद 67 रानोकी पारी खेली और मैथ्यू वाडे ने 15 गेंद में 20 रन बनाए तो शुबमैन गिलने 17 गेंद में 18 रन बनाए।

चेन्नई सुपर किंग की गेंदबाजोंमें माथीशा पथिराना ने 3.1 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए और मोईन अली ने 2 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट लिया तो प्रशांत सोलंकी ने 4 ओवर में मात्र 18 रन दिए।

गुजरात टाइटन्स की जीत के साथही क्वालीफायर-वन में उनका स्थान फिक्स हो गया है।

23 thoughts on “Gujarat Titans fix in Qualifier-1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *