आईपीएल फाइनल में पहुंची गुजरात टाइटंस,
राजस्थान रॉयल्स को 7 विकट से हराया
Gujarat Titans reached IPL final

गुजरात टाइटंस के हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स जोस बटलर ने काफी धीमी शुरवात की और संजु सेमसन को सपोर्ट किया , संजु सेमसन ने मात्र 26 गेंद मे 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 47 रन बनाए थे लेकिन राजस्थान के गेंदबाज साई किशोर ने मात्र 3 रनो से संजु सेमसनको हाल्फ सेंचुरीसे वंचित रखते हुए जोसेफ के हाथो कैच आउट करवा दिया फिर जोस बटलर ने देवदत पडिक्कल के साथ मिलकर 37 रन जोड़े जिसमे देवदत पडिक्कल के 20 गेंदोमे 28 रन शामिल थे लेकिन पडिक्कल के आउट होने के बाद जोस बटलर ने शानदार अंदाज में खेलना शुरू किया और उन्होंने हेटमेयर के साथ मिलकर 26 गेंदों में 45 रन की साझेदारी की, इसमे हेटमेयर के केवल मात्र 4 रन ही थे जहां जोस बटलरने 12 चौके और 2 छक्के के साथ 56 गेंदोमे शानदार 89 रनो की पारी खेली और राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 20 ओवर मे 6 विकेट के नुकसान पर 188 पहोचा दिया ।
गुजरात टाइटंस के गेंदबाजो मे हार्दिक पाण्ड्या ने 2 ओवर मे 14 रन देकर 1 विकेट लिया और रविश्रीनिवासन साई किशोर ने 4 ओवर मे 43 रन लुटाके मात्र 1 विकेट लिया तो मोहम्मद सामी ने भी 4 ओवर मे 43 रन लूटा के 1 विकेट लिया ।
वृद्धिमान सहा की विकट 0 रन पर खोनेके बाद शुबमान गिल और मत्थू वाडे ने 72 रनो की सजेदारी की उसके बाद हार्दिक पाण्ड्या और डेविड मिलेर ने बाज़ी संभालते हुए जब गुजरात को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे, तो डेविड मिलर ने प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी में शुरुआती तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाकर टीम को फाइनल में पहुंचाया। गुजरात ने 19.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 189 रन के लक्ष्य को पार कर लिया। हार्दिक पांड्या 27 गेंदों में 40 रन बनाकर नाबाद रहे। डेविड मिलर के 38 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन की पारी के साथ उनके और हार्दिक पांड्या के बीच 61 गेंदों में नाबाद 106 रन की साझेदारी से गुजरात टाइटंस ने राजस्थान को सात विकेट से हराकर आईपीएल फाइनल में जगह बनाई। अब गुजरात 29 मई रविवार को अहमदाबाद मे आईपीएल का फाइनल खेलेगा। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स 27 मई को लखनऊ और बेंगलुरू के बीच खेली जाने वाली मैच के विजेता से क्वालीफायर two मैच खेलेगी और इसकी विजेता टीम फाइनल में गुजरात टाइटन से खेलने जाएगी।
राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजो मे ट्रेंट बौल्ट ने 4 ओवर मे 38 रन देकर 1 विकेट लिया और ओबेड म्क्कोय ने 4 ओवर मे 40 रन लूटा के 1 विकट तो युज़्वेंद्र चहल ने कोई विकेट नहीं लिया और 4 ओवर मे 32 रन दिये ।