
गुजरात टाइटंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
हार्दिक पांडया का यह 100वां आईपीएल मैच है वही आरसीबी के दिनेश कार्तिक आज अपना 300वां टी20 मैच खेल रहे हैं। विराट कोहली स्ट्राइक पर थे और उन्होंने पारी की पहली गेंद का बचाव किया। शमी द्वारा फेंकी गई अगली दो गेंदों पर विराट ने दो चौके लगाये। 2018 के बाद अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे प्रदीप सांगवान ने दूसरे ओवर में आरसीबी को धक्का दे दिया. उन्होंने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को वापस (0) पेवोलीयन भेज दिया। गुजरात के खिलाफ विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी की है. लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट काफी कम रहा। विराट ने 53 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 58 रन की पारी खेली. आईपीएल 2022 में विराट का यह पहला अर्धशतक है। वही रजत पटीदार ने 32 गेंदो मे 52 और ग्लेंन मक्षवेलके 18 गेंदो मे 33 रनोके योगदान की वजह से 20 ओवर मे 6 विकेट के नुकसान पे 170 रन कर सकी
171 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत शानदार रही. रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। हालांकि, फिर हसरंगा ने साहा का विकेट लिया। पिछले मैच में शानदार अर्धशतक लगाने वाले साहा बैंगलोर के खिलाफ 22 गेंदों में 29 रन ही बना सके। वहीं शुभमन एक बार फिर हाई स्कोरिंग पारी नहीं खेल सके और 31 रन पर शाहबाज अहमद का शिकार होते हुए आउट हो गए। लेकिन राहुल राहुल तेवटीया और डेविड मिलेरकी शानदार बेटिंग के बदोलत जिसमे राहुल तिवटिया ने 25 गेंदो मे नाबाद 43 और डेविड मिलर ने 24 गेंदो मे नाबाद 39 रनो की पारी खेली और गुजरात ने बेंगलोर के सामने 6 विकेट से जीत दर्ज की