India beat Hong Kong by 40 runs to enter the Super Four Match 004

India beat Hong Kong by 40 runs to enter the Super Four

एशिया कप टी-20: भारत ने हांगकांग को 40 रनों से हराकर सुपर फोर में किया प्रवेश

India beat Hong Kong
India beat Hong Kong

 

दुबई में खेले गए टी20 में होंगकोंग ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

हिंदुस्तान की शानदार बैटिंग कोहली आए फॉर्म मे

कैप्टन रोहित शर्मा ने 13 गेंदो का सामना करते हुए 12 रन बनाए जिसमे 2 चौके और 1 छक्का शामिल था जिसमे राहुल और रोहित की जोड़ी ने 31 गेंदों में 38 रनो की साझेदारी की जहां केएल राहुल भी 39 गेंद मे 2 छक्के की मदद से 36 रन बनाए लेकिन वो भी आउट हो गए लेकिन सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 68 और कोहली की 44 गेंदों में 3 छक्के और 1 चौके की सहायतासे नाबाद 59* रन की पारी खेली जिसमे सूर्यकुमार और कोहली की जोड़ी ने 42 गेंदों में नाबाद 98 रन की साझेदारी की। इस तरहसे भारत ने 20 ओवर मे मात्र 2 विकेट खोकर 192 रन बनाए ।

भारत की प्रभावी गेंदबाजी

भारत ने प्रभावी ढंग से गेंदबाजी की जिसमे रवीद्र जडेजा ने 4 ओवर मे 15 रन देकर 1 विकेट लिया तो भूवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर मे 15 रन दे 1 विकेट लिया । यूजवेंद्र चहल ने विकेट नहीं लीआ लेकिन उन्होने मात्र 4 ओवर मे 18 रन ही दिये जबकि आवेश खान ने 4 ओवर मे 53 रन लूटाते हुए 1 विकेट लिया और अर्शदीप सिंह भी 4 ओवर मे 44 रन देकर 1 विकेट ले पाये। विराट कोहली ने भी 1 ओवर मे 6 रन दिये।

हांगकांग की गेंदबाजी पूरी तरह से विफल

भारत ने पहले 10 ओवर में 70 रन बनाकर एक विकेट गंवा दिया था । हालांकि भारत ने आखिरी 10 ओवर में कुल 122 रन बनाए जब की भारत ने आखिरी तीन ओवर में 54 रन बनाए और यहाँ हांगकांग के गेंदबाज पूरी तरह से अप्रभावी रहे। एजाज खान ने 3 ओवर में 37 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया। अर्शद मोहम्मद भी महेंगे रहे उन्होने 3 ओवर मे 53 रन दिये तो आयुष शुक्ल ने 4 ओवर मे 29 देकर 1 विकेट चटकाया फिर एहसान खान ने 4 ओवर मे 26 , यासीम मुर्तजा 4 ओवर मे 27 और मोहम्मद घजानफर ने 2 ओवर मे 19 रन दे 1 विकेट लिया। यहाँ होंगकोंग की गेंदबाजी पूरी तरहसे विफल रही।

होंगकोंग का सम्मानजनक स्कोर

होंगकोंग की टीमने 193 रनोका लक्ष्य प्राप्त करने की अछि कोशीश की जिसमे होंगकोंग के कैप्टन 12 गेंद मे 10 रन बनाकर रन आउट हो गए उसके बाद बाबर हयात ने 35 गेंदों में 2 छक्के और 3 चौके की मदद से 41 रन बनाए , किंचित शाह ने 28 गेंदों में 1 छक्के और 2 चौके के साथ 30 रन जोड़े और जीशान अली ने 17 गेंदों में 1 छक्के और 2 चौके की सहतासे नाबाद 26 रन बनाए। उनके साथ आखिरमे स्कॉट म्क्केचनयेने 8 गेंद मे 1 छक्के और 2 चौके के साथ 16 रन बनाए । इस तरह से होंगकोंग ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 152 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया।

भारत का हांगकांग को  हराकर सुपर फोर में  प्रवेश

सूर्यकुमार-कोहली की जोड़ी अगर अंतिम तीन ओवर में 54 रन नहीं बना पाती तो मैच रोमांचक होने की संभावना थी। हालाकी सूर्यकुमार यादव के नाबाद 66* रन और कोहली के नाबाद 59* रन की पारी के बाद, भारत ने हांगकांग के खिलाफ एशिया कप टी20 को 40 रन से जीत लिया। और भारत ने हांगकांग को  हराकर सुपर फोर में भी प्रवेश कर लिया है

 

25 thoughts on “India beat Hong Kong by 40 runs to enter the Super Four Match 004

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *