कोलकाता नाइट राइडर्स 101 रनों पर ऑलआउट हुआ, लखनऊ सुपर जायंट्स 75 रन से जीता।

कोलकाता नाइट राइडर्स कैप्टन श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स को बल्लेबाज़ी करने का आमंत्रण दिया लेकिन लखनऊ के कैप्टन राहुल बिना खाता खोले हुए 0 रन पर आउट हो गए हालाकी डी कोक और दीपक हुड्डा ने पारी संभालते हुए दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 71 रनोकी साजेदारी की वोभी सिर्फ 39 गेंदो मे लेकिन सुनील नारायण ने डी कोक की विकेट लेते हुए एक झटका दिया। उसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की कोई बड़ी सजेदारी नहीं हुई और बल्लेबाजी मे हुड्डा ने 27 गेंदोमे 41 रन किए और उनका शिकार रुसेल ने किया फिर कृनल पाण्ड्या ने 25 रन तो मार्कस स्टोइनिस ने 14 गेंद मे 28 रन बनाए साथ ही होल्डर ने 13 रनोका योगदान दिया और कुईंटोंन डी कोक के 29 गेंद मे 50 रन और हुड्डा के 27 गेंद मे 41 रनोकी बदोलत लखनऊ सुपर जायंट्स का सकोर 7 विकेट के नुकसान पे 176 हुआ।
कोलकाता नाइट राइडर्स की गेंदबाजी मे आंद्रे रुसेल ने 3 ओवर मे 22 रन दे कर 2 विकेट तो सुनील नारिने ने 4 ओवर मे सिर्फ 20 रन दे कर 1 विकेट तो टिम सौधी ने 28 रन दिये 4 ओवर मे और 1 विकेट लिया ।
बैटिंग करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम कुछ खास नहीं कर पायी और सिर्फ 101 रनो मे ही बिखर गयी हालाकी बल्लेबाज़ों ने कोशिश की जिसमे सुनील नारायण ने 12 गेंद पर 22 रन तो आरों फिंच ने 14 गेंद पे 14 रन बनाए साथ मे आंद्रे रुसेल ने शानदार 19 गेंद मे 45 रन बनाए लेकिन उनकी यह पारी कोलकाता को जीत नहीं दिला पायी और कोई बल्लेबाज़ भी कुछ खास नहीं कर पाया इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स सिर्फ 14.3 ओवर मे 101 रनो पर बिखर गयी।
लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी काफी असरदार रही जहां आवेश खान ने 3 ओवर मे 19 रन दे कर 3 विकेट लिए वहाँ जैसन होल्डर ने भी 2.3 ओवर मे 31 रन दे कर 3 विकेट गिराए तो मोहसीन खान ने भी 3 ओवर मे सिर्फ 6 रन दे कर 1 विकेट अपने नाम किया इस तरह लखनऊ सुपर जायंट्स की शानदार गेंदबाज़ी के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स 101 रनों पर ऑलआउट हो गया और लखनऊ सुपर जायंट्स 75 रन से जीता।
This site was… how do you say it? Relevant!! Finally I’ve found something which
helped me. Thanks!