Kolkata Knight Riders win by 52 runs

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज हुए नाकाम और कोलकाता नाइट राइडर्स की 52 रन से जीत।

Kolkata Knight Riders win by 52 runs

Kolkata Knight Riders win by 52 runs
Kolkata Knight Riders win by 52 runs

 

मुंबई इंडियन के कैप्टन रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को बैटिंग करने बुलाया। कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ़से वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाने ने 5.4 ओवेर्स मे 60 रन बनाते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को आछी शुरुवात दी लेकिन दोनों बल्लेबाजोकों कुमार कर्तिकेय ने आउट कर दिया जिसमे वेंकटेश अय्यर ने 24 गेंद मे 43 रन तो अजिंक्य रहाने ने 24 गेंदो का सामना कर 25 रन बनाए दोनों के आउट होने के बाद मुश्किल लग रही कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाज़ीमे कोई खास कोशिश नहीं दिखी जैसे श्रेयस अय्यर ने 6 रन तो रुसेल ने 9 रन बनाए इसी तरह चल रही बल्लेबाज़ी मे नितीश राणा ने संभाली बल्लेबाज़ी की डोर और बना डाले 26 गेंदो मे 3 चौके और 4 छक्के सहित 43 रन, जब की रिंकू सिंह ने नाबाद 23 रनोका योगदान दिया इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवरमे 9 विकेट के नुकसान पे 165 रन बनाए।

मुंबई इंडियन की गेंदबाजी मे जसप्रीत बूमरह ने 4 ओवर मे 1 मैडन ओवर के साथ मात्र 10 रन दे कर 5 विकेट चटकाए और उनका साथ देते हुए कुमार कर्तिकेय ने 3 ओवरमे 32 रन दे कर 2 विकेट लिए तो डेनियल सेम्स ने 4 ओवर मे 26 रन दे कर 1 विकेट लिए ।

मुंबई इंडियन की बल्लेबाजो ने 166 रनोका टार्गेट का पीछा करते हुए अछी कोशिश की लेकिन मुंबई इंडियन 166 का लक्ष्य नहीं प्राप्त कर पायी और 17.3 ओवेर्स मे 113 रन बना कर ऑल आउट हो गयी बल्लेबाज़ों मे ईशान किशन ने 43 गेंद मे 51 रन बनाए और कैरोन पोल्लार्ड ने 16 गेंद मे 15 तो टिम डेविड ने 9 गेंद मे 13 रन बनाए लेकिन फीरभी मुंबई इंडियंस के सारे बल्लेबाज हुए नाकाम और 166 रनोका लक्ष्य तक पहुचनेसे पहले ही 113 रन पर सारी टीम बिखर गयी।

कोलकाता नाइट राइडर्स की गेंदबाजी मे पट कमीन्स ने 4 ओवर मे 22 रन दे कर 3 विकेट चटकाए और आंद्रे रुसेल ने 2.3 ओवर मे 22 रन दे कर 2 विकेट लिए तो टिम सौथी ने 3 ओवर मे मात्र 10 रन दे कर 1 विकेट लिए ।

वेंकटेश अय्यर 43 रन और नितीश राणा 43 रन और आंद्रे रुसेल 22 रन मे 3 विकेट तो कमीन्स 22 रन मे 2 विकेट लेते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई के सामने 52 रनो से जीत दर्ज की ।

26 thoughts on “Kolkata Knight Riders win by 52 runs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *