Kolkata’s playoff claim strong

कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैदराबाद पर जीत के साथ अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा

Kolkata’s playoff claim strong

Kolkata Knight Riders have kept their playoff hopes alive with the win.
Kolkata Knight Riders have kept their playoff hopes alive with the win.

 

कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वेंकटेश अय्यर 7 रन बनाकर जानसेन का शिकार हुए। रहाणे और नीतीश ने स्कोर 65 तक पहोचाया लेकिन इसके बाद कोलकाता ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। राणा 26 रन और अजिंक्या रहाने 24 गेंद में 28 रन तो श्रेयस आयर 15 रन पर उमरान मलिक का शिकार हुए। नटराजन ने रिंकू को 5 रन पर आउट करतेही कोलकाता नाइट राइडर्सने 94 रन पर 5 विकेट खो दिए , सेम बिलिंग्स ने 29 गेंद में 34 रन बनाए लेकिन आखिरी ओवर में कोलकाता ने तूफानी खेल खेलते हुए 7 ओवर में 77 रन बना दिए। आंद्रे रसैल ने 28 गेंद में नाबाद 49 रन किए और कोलकाता ने पारी के आखिरी ओवर में 20 रन लेते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रन बनाए।

सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी में उमरान मलिकने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए वहां भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट लिया तो मार्को जानसेन ने 4 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट लिया।

सनराइजर्स हैदराबाद ने कोशिश की 178 रनोका लक्ष्य प्राप्त करनेकी लेकिन सनराइजर्स हैदराबादकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 123 रन तक ही पहुंच पाई जिसमे अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में 43 रन बनाए और एडन मार्कराम ने 25 गेंद में 32 तो शशांक सिंह ने 12 गेंद में 11 रन ही कर पाए और सारे बल्लेबाज 178 रनोका लक्ष्य प्राप्त करने में असमर्थ रहे।

कोलकाता नाइट राइडर्स की गेंदबाजी में आंद्रे रसैल ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए और टीम साउदी ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट तो उमेश यादव ने 4 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट लिया।

इसके साथ ही कोलकाता ने प्लेऑफ की दौड़ में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। उसके 13 मैचों में 12 अंक हैं। दूसरी ओर हैदराबाद लगातार पांचवीं हार के बाद प्लेऑफके बाहर होने की कगार पर है।

 

23 thoughts on “Kolkata’s playoff claim strong

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *