लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी जगह पक्की की प्लेऑफ में
Lucknow Super Giants confirmed their place in the playoffs

डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ सुपर जायंट्स के तरफसे खेलते हुए दोनो ओपनर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए धमाका मचा दिया डी कॉक और राहुल ने नाबाद 210 रन की साझेदारी की जो आईपीएल के इतिहास में सबसे सर्वोच्च ओपनिंग पार्टनरशिप बन गई। इसके अलावा आईपीएल में पहली बार प्रथम बल्लेबाजी करने वाली टीम की ओपनिंग जोड़ी ने 20 ओवर खेले। कोलकाता की टीम ने इस सीजन में पहली बार अभिजीत तोमर को टीम में मौका दिया. हालांकि उन्होंने कैच ड्राप कर क्विंटन डी कॉक को जीवनदान दिया तब डी कॉक मात्र 12 रन पर खेल रहे थे । क्विंटन डी कॉकने 70 गेंद खेलकर नाबाद 140 रन बनाए जिसमे 10 चौके और 10 छक्के सामिल थे उनका साथ दिया के एल राहुल ने जिन्होंने 51 गेंद में नाबाद 68 रनोकी पारी खेली इस्तरह लखनऊ सुपर जायंट्स ने बिना कोई विकेट गंवाए 210 रन बनाए।
कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया और कोई विकेट लेने में भी नाकामयाब रहे और गेंदबाजों में नितेश राणा ने 1 ओवर में 9 रन दिए और सुनील नारायण ने 4 ओवर में 27 रन तो उमेश यादव ने 4 ओवर में 34 रन दिए हालाकि कोई गेंदबाजभी विकेट चटकाने में असमर्थ रहे थे।
कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने 210 का लक्ष्य प्राप्त करने में जोरदार टक्कर दी कैप्टन श्रेयस आयर ने 29 गेंद में 50 रन बनाए और नीतीश राणा ने 22 गेंद में 42 रन तो रिंकू सिंह ने 15 गेंद में 40 रन बनाए। अंतिम ओवर काफी रोमांचक से भरा हुआ था 6 गेंद में 21 रन चाहिए थे तब रिंकू सिंह ने पहली गेंद में चौका लगाया उसके बाद वाली 2 गेंद में 2 छक्के लगा दिए रिंकू सिंहने उसकी बाद वाली चौथी गेंद में 2 रन लिए लेकिन पांचवी गेंद में रिंकू सिंह का कैच लुईस ने पकड़ लिया अब अंतिम गेंद में 3 रन चाहिए थे लेकिन उमेश यादव 3 रन नही जुटा पाए और बोल्ड हो गए इस्तराह लखनऊ सुपर जायंट्स 2 रनो से जीत हासिल की और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की।
लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों में मोहसीन खान ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए और मार्कस स्टोइनिस ने 2 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए तो कृष्णप्पा गौतम ने 2 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट लिया।
लखनऊ की आखिरी गेंद में दो रन से जीती: कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ से बाहर तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी जगह पक्की की प्लेऑफ में ।