Mumbai Indians Defeat Lucknow Super Giants in Eliminator Match

Mumbai Indians Defeat Lucknow Super Giants in Eliminator Match

एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को हराया

Mumbai Indians Defeat Lucknow Super Giants
Mumbai Indians Defeat Lucknow Super Giants

 

आज के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 81 रनों से हरा दिया.

मुंबई की बल्लेबाज़ी

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता और बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया जहाँ मुंबई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. मुंबई की टीम ने कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन के विकेट जल्दी गंवा दिए। हालांकि, इसके बाद भी सूर्यकुमार यादव और कैमरून ग्रीन ने पावरप्ले में धमाकेदार बल्लेबाजी की जिसमे सूर्यकुमार यादवने २० गेंदमें ३३ रन बनाते हुए जिसमे दो चौके और दो छक्के शामिल थे तो कैमरून ग्रीन ने २३ गेंद में १ छक्का और 6 चौके की मदद से ४१ रन बनाये आगे तिलक वर्मा ने २६ रन बनाये तो नेहल वढेरा ने २३ रानोका योगदान दिया इस तरह से मुंबई इंडियंस ने २० ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर १८२ रनोंका टारगेट दिया

लखनऊ की गेंदबाज़ी

लखनऊ के गेंदबाजों में नवीन उल हक ने ४ ओवर में ३८ रन देते हुए ४ विकेट लिए और यश ठाकुरने ४ ओवर में 3 विकेट लिए तो मोहसिन खान ने १ विकेट लिया. इसके बादभी लखनऊ मुंबई इंडियंसको बड़ा स्कोर करने से ना रोख पाई

लखनऊ की बल्लेबाज़ी

१८२ रनों का विशाल स्कोरका सामना करने उतरी लखनऊ की टीम 16.3 ओवर में 101 रन पर ऑलआउट हो गई। लखनऊ के कोई बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर पाए हलाकि मार्कस स्तोइनिस ने रन बनाने की कोशिश की लेकिन २७ गेंद में ४० रनो पर रन आउट हो गए मार्कस का साथ देते हुए काइल मयेर्स ने १८ रन तो दीपक हूडा ने १५ रन बनाये इसके आलावा कोई और बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर पाया और सारी की सारी टीम १६.3 ओवर में मात्र १०१ रन बनाकर आल आउट हो गयी

मुंबई की गेंदबाज़ी

मुंबई की टीम की ओर से आकाश मेधवाल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में केवल 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए वहीँ च्रिस जॉर्डन ने २ ओवर में ७ रन देते हुए एक विकेट लिया और पियूष चावलाने भी १ विकेट लिया ४ ओवर में २८ रन देते हुए .

दोनों टीमें एलिमिनेटर तक कैसे गयी

लखनऊ ने लीग राउंड में 14 मैच खेले जिसमें उसने 8 मैच जीते और 5 मैच हारे। एक मैच ड्रॉ रहा। लखनऊ और चेन्नई टीम के अंक 17-17 बराबर रहे। हालांकि चेन्नई अपने बेहतर नेट रन रेट के कारण दूसरे स्थान पर रही। इसके साथ ही दूसरी टीम मुंबई इंडियंस ने लीग राउंड में 14 मैच खेले जिसमें उसने 8 मैच जीते और 6 मैच हारे। मुंबई के 16 अंक थे और वह चौथे स्थान पर रही।

मुंबई ने क्वालिफायर 2 में जगह बनाई

आज के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 81 रनों से हराते हुए मुंबई इंडियंस क्वालीफायर-2 में पहुंच गई है। क्वालिफायर-2 में मुंबई का सामना 26 मई को अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से होगा।

 

दोनों टीमें प्लेइंग-11

लखनऊ सुपरजायंट्स:

क्रुणाल पांड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, यश ठाकुर और मोहसिन खान।

मुंबई इंडियंस:

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहाल वडेरा, क्रिस जॉर्डन, ऋतिक शौकिन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ और आकाश मेडवाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *