Pakistan beat India by 5 wickets

Asia Cup Pakistan beat India by 5 wickets

एशिया कप पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया

Pakistan beat India by 5 wickets
Pakistan beat India by 5 wickets

 

हिंदुस्तान की अछि शुरुवात फिरभि  200 से कम रनही  बना पाया

हिंदुस्तान टॉस हारके पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर मे 181 रन बनाए जिसमे हिंदुस्तान ने शानदार शुरवात करने के बाद महत्वपूर्ण विकेट खोयी थी ओपनेर बैट्समेन केएल राहुल ने 20 गेंद मे 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 28 रन बनाए तो कैप्टन रोहित शर्मा ने 16 गेंद मे 2 छक्के और 3 छक्के के साथ 28 रन तो वहीं स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने 44 गेंद मे 1 छक्के और 4 चौके के साथ 60 रन बनाए तो वहाँ हार्दिक पाण्ड्या बिना खाता खोले पेवोलीयन लॉट गए फिर सूर्यकुमार यादव 10 गेंद मे 13 रन बनाकर आउट हो गए आगे विकेट कीपर ऋषभ पंत ने 12 गेंद मे 14 रन बनाए और रवि बिशनोई 2 गेंद मे 8 रन बनाके नाबाद रहे इस तरह हिंदुस्तान ने शुरुवात अछि की लेकिन विकेट गवाने के कारण भारत 200 का आंकड़ा नहीं पर कर पाया फिर भी भारत ने 20 ओवर मे 181 रन बनाकर पाकिस्तान को 182 का टार्गेट दिया।

पाकिस्तानी गेंदबाज भी असमर्थ नज़र आए

पाकिस्तानी गेंदबाजो मे नसीम शाह ने 4 ओवर 45 रन दे कर 1 विकेट लिया और मुहम्मद हसनैन ने 4 ओवर मे 38 रन देकर 1 विकेट लिया तो हैरिस रौफ ने भी 4 ओवर मे 38 रन देकर 1 विकेट ले पाये आगे मोहम्मद नवाज़ भी 1 ही विकेट ले सके 4 ओवर मे 25 रन देकर तो सदाब खान ने 4 ओवर मे 31 देते हुए 2 विकेट चटकाए

मैच हारते हारते अंतमे पाकिस्तान जीत ही गया

पाकिस्तान ने भारत के दिये हुए 182 रन का लक्ष्यका पीछा करते हुए 19.5 ओवर मे 182 का लक्ष्य हासिल कर लिया जहां विकेट कीपर मोहम्मद रिज़्वान ने 51 गेंद मे 2 छक्के और 6 चौके की मदद से 71 रन बनाए तो कैप्टन बाबर आज़म ने 10 गेंद मे मात्र 14 रन बनाए वहीं फखर जामन भी 18 गेंद मे 15 रन ही जूटा पाये वहीं मोहम्मद नवाज़ ने 20 गेंद मे 2 छक्के और 6 छक्के के साथ 42 रनोकी परी खेली वैन आसिफ आली ने भी 8 गेंद मे 16 रन बनाए आगे खुशदिल शाह 11 गेंद मे नाबाद 14 रन बनाए तो उनके साथ इफतिखार अहमेद 2 रन पर नाबाद रहे इस तरह पाकिस्तान की टीम ने अंतिम 19.5 ओवर मे 182 का लक्ष्य प्राप्त कर लिया

हिंदुस्तान के गेंदबाज़ कमजोर नज़र आए

हिंदुस्तान की तरफ़से गेंदबाजो मे सभी 5 गेंदबाजो ने 1-1 विकेट चटकाया जिसमे भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर मे 40 रन देते हुए 1 विकेट लिया तो अर्शदीप सिंह ने 3.5 ओवर मे 27 रन देकर 1 विकेट लिया और रवि बिशनोई ने 4 ओवर मे 26 रन देते हुए 1 विकेट लिया तो आगे लास्ट मैच मे हेरो रहे हार्दिक पाण्ड्या भी कुछ खास नहीं कर पाये और 4 ओवर मे 44 रन देते हुए मात्र 1 ही विकेट ले पाये फिर अंतिम गेंदबाज यूजवेंदरा चहल ने 4 ओवर मे 43 रन देकर 1 विकेट लिया। हिंदुस्तान के गेंदबाज विकेट लेने मे और रन कम देने मे सक्षम नहीं रहे जिसका परिणाम मैच हार के देना पड़ा ।

पाकिस्तानी शोशियल मीडिया के निशाने पर अर्शदीप सिंह

हिंदुस्तान के गेंदबाजो मे अर्शदीप ने 18 वी ओवर मे रवि बिशनोई के गेंद पर आशिफ आली की कैच छोड़ी थी और तब पाकिस्तानी टीम के फिनिशर की आसिफ ने 1 भी रन नहीं बनाया था लेकिन इस जीवन दान का फाइदा आशिफ आली ने उठाया और उसने 8 गेंद पर 16 रन बना दिये वही बहोतसी सोश्ल मीडिया पोस्ट मे हिंदुस्तानी अर्शदीप सिंह को खालिस्तानी संबोधित करते हुए पाकिस्तानी हैंडल से ट्रोल किया गया ।

Pakistan beat India by 5 wickets
Pakistan beat India by 5 wickets

वहीं अर्शदीप सिंह 2019 मे अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाले इंडियन टीम के सदस्य थे उनको पाकिस्तानी विकिपीडिया पगे पर इन्फॉर्मेशन चंगे करते हुए खलिस्तान का सदस्य बताया गया और जाहीर है ये सब पाकिस्तान से किया गया

Pakistan beat India by 5 wickets
Pakistan beat India by 5 wickets

मैच मे हार जीत तो चलती रहती है इस तरह किसी व्यक्ति पर पाकिस्तान की तरफ से या हम हिंदुस्तानीओ की तरफ से ऐसी कोई हरकत नहीं होनी चाहिए।

101 thoughts on “Pakistan beat India by 5 wickets

  1. Actual trends of drug. Drugs information sheet.
    https://mobic.store/# cost generic mobic without prescription
    Some are medicines that help people when doctors prescribe. Some are medicines that help people when doctors prescribe.

  2. Some are medicines that help people when doctors prescribe. Learn about the side effects, dosages, and interactions. https://amoxicillins.online/ amoxicillin 30 capsules price
    Comprehensive side effect and adverse reaction information. Drugs information sheet.

  3. Drugs information sheet. Definitive journal of drugs and therapeutics.

    zithromax buy
    Some are medicines that help people when doctors prescribe. safe and effective drugs are available.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *