Pakistan reach Super-4 with 155-run win

Pakistan reach Super-4 with 155-run win

होंगकोंग सिर्फ 38 रन पर आउट: पाकिस्तान 155 रन की जीत के साथ एशिया कप के सुपर-4 में पहुंचा

Pakistan reach Super-4 with 155-run win
Pakistan reach Super-4 with 155-run win

आखिरी ओवरमे पाकिस्तान ने नैया पर लगाई

पाकिस्तान ने ओपनर और स्टार बल्लेबाज कप्तान बाबर आजम (9) को सस्ते में खो दिया। तब स्कोर 2.5 ओवर में 1 विकेट पर 13 रन था। लेकिन तब पारी को सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 57 गेंद मे 1 छक्का और 6 चौके की मदद से नाबाद 78 और फखर जमान ने 13.2 ओवर में दूसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की. जमान ने 41 गेंदों में 53 रन की उपयोगी पारी खेली जिसमे 2 छक्के और 3 चौके शामिल थे जब स्कोर 16.1 ओवर में 2 विकेट पर 129 था, तब माना जा रहा था कि अगर पाकिस्तानी बल्लेबाज़ आखिरी 4 ओवर में 10 रन के औसत से भी खेलते हैं तो भी यह ऐसा स्कोर नहीं होगा जो होंगकोंग जैसी कमजोर टीम के खिलाफ पाकिस्तान के लायक होगा, लेकिन रिजवान के साथ आए नए जोड़ीदार खुशदिल शाह ने मात्र 15 गेंदों में पांच छक्कों की मदद से नाबाद रहे 35 रन बनाए. होंगकोंग भी अचंभित हो गया था इस तरह पाकिस्तान का सकोरे 20 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 193 हुआ।

होंगकोंग की गेंदबाज़ो मे अनुभव की कमी

रिजवान के साथ आए नए बल्लेबाज़ खुशदिल शाह ने मात्र 15 गेंदों में पांच छक्कों की मदद से नाबाद रहे 35 रन बनाते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की और इसी दबाव में होंगकोंग के मीडियम पेसर आयुष शुक्ला ने 18वें ओवर में अतिरिक्त रन समेत 18 रन दिए. वहीं अजाज खान ने पारी के आखिरी ओवर में 29 रन दिए. जिसमें खुशदिल ने चार छक्के लगाए। पाकिस्तान ने आखिरी 3.5 ओवर में 64 रन बनाए। होंगकोंग के सभी गेंदबाज महंगे रहे लेकिन एहसान खान ने 4 ओवर मे 28 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए उसके अलावा कोई भी गेंदबाज सक्षम नहीं था विकेट लेने मे। अर्शद मोहम्मद ने 2 ओवर मे 14 रन, आयुष शुक्ल 3 ओवर मे 33, मोहम्मद घजानफर 4 ओवर मे 38 तो यासीम मुर्तजा 4 ओवर मे 36 रन, आइजाज़ खान 3 ओवर मे 44 रन और हांगकांग से स्पिनर एहसान खान ने ही 2 विकेट लिए।

होंगकोंग का बेहद खराब प्रदर्शन

होंगकोंग की टीम महज 10.4 ओवर में 38 रन पर आउट हो गई जिसमे 10 रन नहीं बना पाया सभी खिलाड़ी 10 रन के अंदर ही आउट हो गए लेकिन उनमे से भी कैप्टन निजाकत खान ने 13 गेंद मे 1 चौके से 8 रन तो किंचित शाह ने 10 गेंद मे 1 चौके की मदद से 6 रन बनाए इसके अलावा सभीने 1, 3, 4 जैसे रन ही बनाए । आईसीसी के फूल मेम्बर्स के खिलाफ होंगकोंग का यह सबसे कम टी20 स्कोर था

पाकिस्तानी गेंदबाजो ने किया कमाल

पाकिस्तानी गेंदबाजो मे शादाब खान ने 2.4 ओवर मे 8 रन देकर चार विकेट लिए और मोहम्मद नवाज ने 2 ओवर मे 5 रन में तीन विकेट लिए वहीं नसीम शाह ने भी 2 ओवर मे 7 रन देकर 2 विकेट लिए इसके अलावा शाहनवाज़ दहनी ने 2 ओवर मे 7 रन देकर 1 विकेट चटकाया और इफतिखार अहमेड ने विकेट नहीं लिया लेकिन 1 ओवर मे 3 रन दिये और हैरिस रौफ ने भी 1 ओवर मे 6 रन दिये लेकिन उनको भी विकेट नहीं मिलपाया इस तरह पाकिस्तानी गेंदबाजो ने होंगकोंग के बल्लेबाज़ों को 38 रन पर ही रोक लिया।

पाकिस्तान ने एशिया कप टी20 में 155 रन से जीतकर सुपर-4 में प्रवेश किया। हांगकांग का कोई भी बल्लेबाज डबल के अंक तक नहीं पहुंच सका। सर्वाधिक 10 रन अतिरिक्त रन के रूप मे दर्ज किए गए।

98 thoughts on “Pakistan reach Super-4 with 155-run win

  1. Get information now. drug information and news for professionals and consumers.
    cialis uk
    Prescription Drug Information, Interactions & Side. Everything about medicine.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *