राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज की।

पंजाब किंग ने टॉस जीत बैटिंग करने का फैसला किया और ओपनर ने 40 गेंद मे 8 चौके और 1 छके के साथ 56 रन किए जिसमे जीतेश शर्मा ने 18 गेंद मे 38 रन किये और लिविंगस्टोन ने 14 गेंद मे 22 रन किए थे उसके बाद जोननी बैरस्तो ने 40 गेंद मे 56 , जीतेश शर्मा ने 18 गेंद मे 38 रन बनाए और भानुका राजपकसा ने 18 गेंद मे 27 रन बना के अपनी टीम पंजाब किंग्स को 5 विकेट के नुकसानपे 20 ओवर मे 189 रन तक पहोचा दिया।
राजस्थान रॉयल की तरफ़से यूजवेंडरा चहल ने 28 रन देकर 3 विकेट लिए फिर उनका साथ रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर मे 32 रन दे कर 1 विकेट और प्रसिद्ध कृष्ण ने 4 ओवरमे 48 रन दे कर 1 विकेट लिया।
राजस्थान रॉयल रनोका पीछा करने उतरे कैप्टन सेमसन ने यह मैच 19.4 ओवरमे 190 रन बना लिए। राजस्थान रॉयल के ओपनेर जाइसवाल ने 41 गेंदो मे 9 चौके और 2 छके सहित 68 रन करते हुए बटलेर के साथ 24 गेंद मे 46 रन तो कैप्टन सेमसन के साथ 39 रन और पडिक्कल के साथ 37 गेंदोमे 56 रन बनाए थे उसमे बटलेर ने 30 तो सेमसन 23 और पडिक्कल ने 31 रन बनाए । पडिक्कल और हात्म्यर के बीच 27 गेंद मे 41 रनोकी साजेदारी करते हुए अपनी टीम को 19.4 ओवर मे 190 रन बना कर जीत तक पहोचाया।
पंजाब किंग के गेंदबाजो मे अर्शदीप सिंग ने 4 ओवर मे 29 दे कर 2 विकेट लिए और ऋषि धवन ने 25 रन दे कर 1 विकेट तो कगीसों रबड़ा ने 4 ओवर मे 50 रन दे कर 1 विकेट लिए।
राजस्थान ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में छह विकेट से जीत दर्ज करते हुए दो गेंद शेष रहते लक्ष्य को सफलतापूर्वक पार कर लिया।