Rajasthan-Royal-reached-IPL-Final (27-May)

आईपीएल फाइनल में पहुंचा राजस्थान:

 बैंगलोर 7 विकेट से हारी.

Rajasthan-Royal-reached-IPL-Final

Rajasthan-Royal-reached-IPL-Final
                                Rajasthan-Royal-reached-IPL-Final

 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए क्वालीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर मे 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए जिसमे रजत पाटीदार ने 42 गेंद का सामना करके 58 रन बनाए तो फफ दु प्लेससिस ने 27 गेंदोमे 25 रन बनाए और ग्लेंन मेक्सवेल ने 13 गेंदोंमे 24 रन बनाए , विराट कोहली एक बार फिर बड़ा सकोर करने मे नाकामयाब हुए उन्होने 8 गेंद मे 7 रन बनाए और दिनेश कार्तिक भी सिर्फ 7 गेंद मे 6 रन बना सके इस तरह 20 ओवर मे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 157 रन बनाए।

राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी मे प्रसिद्ध कृष्ण ने 4 ओवर मे 22 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए तो ओबेड म्क्कोय ने भी 4 ओवर मे 23 रन देकर 3 विकेट लिए और ट्रेंट बौल्ट ने 4 ओवर मे 28 रन देकर 1 विकेट लिया तो रविचंद्रन अश्विन ने भी 1 विकेट लिया 4 ओवर मे 31 रन देकर।

राजस्थान रॉयल्स ने 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 161 रन बनाकर लक्ष्य को पार कर लिया. राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ों मे जोस बटलर ने 60 गेंद का सामना करते हुए शानदार नाबाद 106 रन बनाए और संजु सेमसोन ने 21 गेंद मे 23 रन तो यशस्वी जाइसवाल ने 13 गेंद का सामना कर 21 रन बनाए . जोस बटलर ने हर्षल पटेल की गेंद पर विजयी छक्का लगाया।
इससे पहले रजत पाटीदार ने बैंगलोर की ओर से 58 रन बनाए थे, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।

आरसीबी की गेंदबाजी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की गेंदबाजी काफी कमजोर रही जहा गेंदबाज विकेट लेने मे नाकामयाब रहे और राजस्थान को विजय होने से रोक नहीं सके । गेंदबाजो मे जोश हज़ेल्वूड ने 4 ओवर मे 23 रन देते हुए 2 विकेट लिए तो वाणिन्दु हसारंगा ने 4 ओवर मे 26 रन दे 1 विकेट लिए । इसके अलावा कोई गेंदबाज़ विकेट लेने मे असमर्थ रहा जैसे मेक्सवेल ने 3 ओवर मे 17 रन और शाहबाज़ अहमेड ने 2 ओवर मे 35 रन दे दिये फिर हर्षल पटेल ने 3.1 ओवर मे 29 रन दिये ।

राजस्थान रॉयल्स विजयी

प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेड मैककॉय के 3-3 विकेट के बाद बटलर के नाबाद शतक 106 रनो के मदद से राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हराकर आईपीएल फाइनल में प्रवेश किया। अब राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच फाइनल मैच रविवार 29 मई को अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेला जाएगा।

28 thoughts on “Rajasthan-Royal-reached-IPL-Final (27-May)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *