Rajasthan Royals beat Chennai to enter qualifiers

राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई को हराकर क्वालीफायर में प्रवेश किया

Rajasthan Royals beat Chennai to enter qualifiers

Rajasthan Royals beat Chennai to enter qualifiers
Rajasthan Royals beat Chennai to enter qualifiers

 

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच में चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई के ऋतुराज का विकेट महज दो रन पर गंवा दिया। हालांकि, जैसे ही मोइन अली मैदान पर उतरे, मोइन अली ने तूफान शुरू कर दिया और मात्र 19 गेंद मे ही हाल्फ सेंचुरी बना डाली और मोइन अली ने कोनवे के साथ मिलकर 83 रनो की सजेदारी की उसमे कन्वे के 14 गेंद मे 16 रन थे लेकिन फिर आचनक राजस्थान रॉयल ने कम बॅक किया और चेन्नई की टीम ने 95 पर 4 विकेट गवा दिये लेकिन फिर महेंद्र सिंह धोनी के साथ मोइन आली ने 52 गेंद मे 52 रनो की सजेदारी कर दी इसमे महेंद्र सिंह धोनी के 28 गेंद मे 26 रन भी शामिल है और मोइन आली ने 57 गेंद मे 13 चौके और 3 छक्के की मदद से 93 रनोका योगदान दिया। चेन्नई की शुरुआत दमदार रही और उसने पहले 10 ओवर में 94 रन बनाए। हालांकि राजस्थान के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए आखिरी 10 ओवर में मात्र 56 रन दिए। चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर मे 6 विकेट गवाके 150 रन बनाए।

राजस्थान रॉयल के गेंदबाज़ोमे ओबेड म्क्कोय ने 4 ओवर मे 20 रन देते हुए 2 विकेट लिए और यूज़वेंन्द्र चहल ने 4 ओवर मे 26 रन दे कर 2 विकेट लिए तो रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर मे 28 रन दे कर 1 विकेट चटकाया।

राजस्थान रॉयल के बल्लेबाज़ यशस्वी जाइसवाल के 44 गेंद मे 59 और रविचंद्रन अश्विन के 23 गेंद मे नाबाद 40 रनो की सहायतासे ने 2 गेंद शेष रहते राजस्थान रॉयल ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराके आईपीएल क्वालीफायर वन में प्रवेश कर लिया है और अब 24 mayको कोलकाता मे खेली जाने वाली क्वालीफायर वन में राजस्थान रॉयल और गुजरात टाइटन के बीच मैच खेली जाएगी जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी, जबकि हारने वाली टीम को क्वालीफायर-2 में खेलने का मौका मिलेगा। चेन्नई के खिलाफ जीत के साथ राजस्थान रॉयल के 18 अंक हो गए। हालांकि, उनका रन रेट बेहतर होने के कारण उन्होंने लखनऊ को 18 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर धकेल दिया है।

चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी मे प्रशांत सोलंकी ने 2 ओवर मे 20 रन देते हुए 2 विकेट चटकायी और मिशेल संतनेर ने 3 ओवर मे 15 रन देकर 1 विकेट तो सिमरजीत सिंह ने 3 ओवर मे 18 रन देकर 1 विकेट लिया।

26 thoughts on “Rajasthan Royals beat Chennai to enter qualifiers

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *