रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 67 रनसे यह मैच जीत लिया

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (08 may22) के कैप्टन डू प्लेसिस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। विराट कोहली फिर से 0 रन बना कर जगदीशा सूचित की गेंदबाजी का शिकार होते हुए आउट हो गए लेकिन इस मुश्किल से बाहर निकाला कैप्टन फाफ डु प्लेसिस और रजत पाटीदार के बीच हुई 105 रनो किए साजेदारी जिसमे फाफ डु प्लेसिस ने 50 गेंद मे 8 चौके और 2 छक्के के साथ नाबाद 73 रन किए और रजत पाटीदार ने 38 गेंद मे 48 रन बनाए तो ग्लेंन मेक्षवेल ने 24 गेंद मे 33 रन बनाए और अंतिम ओवर मे दिनेश कार्तिक ने कैप्टन का साथ देते हुए 8 गेंद मे नाबाद 30 रन बनाते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरने 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन तक बनाए।
सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी मे जगदीशा सूचीथ ने 4 ओवर मे 30 रन देकर 2 विकेट लिए तो कार्तिक त्यागी ने 4 ओवर मे 42 रन दे कर 1 विकेट लिए और अभिषेक शर्मा ने 2 ओवर मे 13 रन दे कर कोई विकेट नहीं ले पाये ।
सनराइजर्स हैदराबाद की शुरवात ठीक नहीं रही और विलियम्स कोई गेंद का सामना किए बिना 0 रन पर रन आउट हो गए आगे अभिषेक शर्मा भी बिना खाता खोले ग्लेंन मेक्षवेल का शिकार हुए राहुल त्रिपाठी ने 37 गेंद मे 6 चौके और 2 छक्के सहित 58 रन के साथ कोशिश की लेकिन सामनेसे कोई बल्लेबाज़ ने साथ नहीं दिया जिसमे एडेन मार्करम ने 27 गेंद मे 21 तो निकोलस पूरन ने 14 गेंद मे 19 रन किए और पूरी की टीम 193.2 ओवेर्स मे 125 रन पर ऑल आउट हो गयी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की गेंदबाजी मे वानिन्दु हसारंगा ने 4 ओवर मे 18 रन देते हुए 5 विकेट झटकाए उनका साथ दिया जोश हेजलवूड जिसने 2 गेंद मे त्रिपाठी और त्यागी को आउट कर 2 विकेट लिए और ग्लेंन मेक्षवेल ने 2 ओवेर्स मे 13 रन दे कर 1 विकेट लिया।
विराट कोहली एक बार फिर विफल हुए और 0 रन पर आउट हुए लेकिन कैप्टन डू प्लेसिस के 50 गेंद मे नाबाद 73 रन और वानिन्दु हसारंगा के 5 विकेट के बदोलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 67 रनसे यह मैच जीत लिया।