Delhi out after losing to Mumbai and Royal Challengers Bangalore in the playoffs.

मुंबई से हारकर दिल्ली बाहर तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ़ में।

Delhi out after losing to Mumbai and Royal Challengers Bangalore in the playoffs.

Delhi out after losing to Mumbai and Royal Challengers Bangalore in the playoffs.
Delhi out after losing to Mumbai and Royal Challengers Bangalore in the playoffs.

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियन के कैप्टन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने दिल्ली कैपिटल को बुलाने का फैसला किया। सेम्स ने तीसरी ओवर मे वॉर्नरको बूमरह के हाथो कैच आउट करवा दिया उसके बाद बूमराह ने मिचेल मार्श को 0 रन के व्यक्तिगत सकोर पर आउट कर दिया। पृथ्वी शो ने 23 गेंद मे 24 रन बनाए और पृथ्वी शो बूमराह का दूसरा शिकार हुए फिर सर्फ़राज भी 10 रन बना आउट होते हुए दिल्ली कैपिटल का 50 रन पर 4 विकेट खो दिये लेकिन कैप्टन ऋषभ पंत और रोवमान पॉवेल ने बाजी संभाली और ऋषभ पंतने 33 गेंद मे 4 चौके और 1 छक्के के साथ 39 रन बनाए तो रोवमान पॉवेल ने 34 गेंद मे 4 छक्के के साथ 43 रन बनाए वहीं अक्षर पटेलभी 10 गेंद मे 19 रन पर नाबाद रहे और इस तरह पहले दिल्ली कैपिटल ने को चौंकाने वाली शुरुआत के बाद मुंबई इंडियंस की प्रभावी गेंदबाजी से जूझना पड़ा लेकिन अंतमे 20 ओवर मे 7 विकेट गवाके 159 रन बनाए।

मुंबई इंडियन के गेंदबाज़ मे जसप्रीत बूमराह ने 4 ओवर मे 25 रन देकर 3 विकेट लिए और रमनदीप सिंह ने 2 ओवर मे 29 रन देते हुए 2 विकेट लिए तो मयंक मारकंडे ने 4 ओवर मे 26 रन देकर 1 विकेट लिया।

मुंबई इंडियन के ईशान किशन ने 35 गेंद मे 48 रन की पारी से मुंबई को मजबूत शुरुआत दी. जिसके बाद डेवल्ड ब्राविस ने 33 गेंद मे 37 और टीम डेविड ने 11 गेंद मे शानदार 34 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया. आखिरी ओवर मे मुंबई इंडियन को 5 रन की जरूरत थी तब खलील के हाथो पहली गेंद मे कैच छुट गया और फिर रमनदीप के चौके लगते ही दिल्ली मैच हर गया।

दिल्ली कैपिटल की गेंदबाजी मे शार्दूल ठाकुर ने 3 ओवर मे 32 रन देकर 2 विकेट लिए और अनरिच नोर्टजे ने 4 ओवर मे 37 रन देकर 2 विकेट लिए तो कुलदीप यादव ने 4 ओवर मे 33 रन देकर 1 विकेट चटकाया लेकिन मुंबई इंडियन को रोक नहीं सका और मुंबई इंडियनने 19.1 ओवर में पांच विकेट खोकर 150 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया।

मुंबई इंडियंस ने अंतिम ओवर में पांच विकेट से जीत के साथ दिल्ली कैपिटल को प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया है और अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ में पहुंच गई है। लखनऊ सुपर जायंट्स अब बुधवार, 25 मई को कोलकाता में खेले जाने वाले एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगा।

1,191 thoughts on “Delhi out after losing to Mumbai and Royal Challengers Bangalore in the playoffs.

  1. Commonly Used Drugs Charts. Some are medicines that help people when doctors prescribe.
    https://mobic.store/# can you get generic mobic pills
    What side effects can this medication cause? Everything what you want to know about pills.

  2. Comprehensive side effect and adverse reaction information. Read information now.
    https://canadianfast.com/# how to get prescription drugs without doctor
    Some are medicines that help people when doctors prescribe. п»їMedicament prescribing information.

  3. Learn about the side effects, dosages, and interactions. Top 100 Searched Drugs.
    cialis trial coupon
    Comprehensive side effect and adverse reaction information. п»їMedicament prescribing information.