Royal Challengers Bangalore’s entry in Qualifier-2

रॉयल चेलेंजर बैंगलोर क्वालीफायर-दो में प्रवेश:

लखनऊ खिताब की दौड़ में हार से बाहर।

Royal Challengers Bangalore’s entry in Qualifier-2

Royal Challengers Bangalore's entry in Qualifier-2
Royal Challengers Bangalore’s entry in Qualifier-2

 

लखनऊ सुपर जाइंट्स के कैप्टन के.एल. राहुल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरवात काफी ठंडी हुई और महेज पहली ही ओवर मे कैप्टन फाफ डु प्लेसिस 0 रन बनाकर मोहसीन खान का शिकार हुए हालाकी विराट कोहली और रजत पाटीदार ने बाज़ी संभालते हुए 43 गेंद मे 66 रन की साजेदारी बना डाली लेकिन कोहली 25 रन के व्यक्तिगत सकोर पर आवेश खान का शिकार हो गए फिर कृनाल पाण्ड्या ने मेक्षवेल को 9 रन के व्यक्तिगत सकोर पर चलते किया लुईस के हाथो कैच करवा कर। लोमरोरभी 14 रन ही बनाके लॉट गए लेकिन रजत पाटीदार ने एक छोर संभाल के रखते हुए 12 चौके और 7 छक्के की मदद से 54 गेंद मे नाबाद 112 रन बना दिये जब किए दिनेश कार्तिक ने पाटीदार का साथ देते हुए 23 गेंद मे 5 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 37 रनो का योगदान दिया जबकि रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक ने मिलकर 41 गेंद मे 92 रनो की सजेदारी कर दी और अन्तः रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर मे 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए।

लखनऊ सुपर जाइंट्स की गेंदबाजी मे मोहसीन खान ने 4 ओवर मे 25 रन देते हुए 1 विकेट लिया और कृनाल पाण्ड्या ने 4 ओवर मे 39 देकर कर 1 विकेट लिया तो आवेश खान ने तो 4 ओवर मे 44 रन लूटा कर 1 विकेट लिया।

बेंगलुरु ने जीत के लिए दिये निर्धारित 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाइंट्स के बल्लेबाज़ों मे कैप्टन के एल राहुल ने 58 गेंद खेल कर 79 रन बनाए तो दीपक हूदा ने 26 गेंद मे 45 रनो का सहयोग दिया और मनन वोहरा ने 11 गेंद मे 19 रन बनाए लेकिन लखनऊ सुपर जाइंट्स को आखिरी ओवर में 24 रन चाहिए थे. इस मौके पर फाफ डु प्लेसिस ने गेंद हर्षल पटेल को सौंपी इसके बाद पहली गेंद पर लुईस ने 1 रन लिया। चमीरा स्ट्राइक पर आए तब हर्षल पटेल ने वाइड बोल डाला और उसकी बाद वाली गेंद मे कोई रन नहीं दिया, तीसरी गेंद मे चामीरा ने छक्का मारा अब आखरी 3 गेंदमे 16 रनो की जरूरत थी तब चामीरा ने चौथी गेंद मे मात्र 1 रन ही लिया अब लुईस थे क्रीज़ पर लेकिन अंतिम दो गेंद मे हर्षल पटेल ने डॉट गेंद डालते हुए लुईस को कोई रन ही नहीं लेने दिया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यह मैच 14 रनो से जीत लिया

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की गेंदबाजो मे जोश हज़्लेवूड ने 4 ओवर मे 43 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए और हर्षल पटेल ने 4 ओवर मे 25 रन दे कर 1 विकेट लिया लेकिन हर्षल पटेल का अंतिम ओवर काफी अच्छा रहा और खनऊ सुपर जाइंट्स को जरूरी 24 रन लेने नहीं दिये इस तरह हर्षल पटेल ने जीत मे अपना सहयोग दिया फिर मोहम्मद सिराज ने भी 4 ओवर डाले और 41 रन दे कर 1 विकेट लिया ।

रजत पाटीदारने नाबाद 112 रन की पारी खेली और हेज़लवुड के तीन विकेट लेने से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को हराकर क्वालीफायर में जगह बनाई। क्वालीफायर-दो अब शुक्रवार 27 तारीख को बैंगलोर और राजस्थान के बीच खेला जाएगा। फाइनल में विजेता टीम का सामना रविवार को गुजरात टाइटंस से होगा। क्वालीफायर-दो और फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

100 thoughts on “Royal Challengers Bangalore’s entry in Qualifier-2

  1. Generic Name. Comprehensive side effect and adverse reaction information.
    stromectol 12mg
    drug information and news for professionals and consumers. Definitive journal of drugs and therapeutics.

  2. Prescription Drug Information, Interactions & Side. Get information now.
    tadalafil
    Some are medicines that help people when doctors prescribe. Everything what you want to know about pills.

  3. earch our drug database. Everything what you want to know about pills.
    tadalafil 2
    Everything what you want to know about pills. Top 100 Searched Drugs.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *