Sri Lanka won the Asia Cup by defeating Pakistan 010

Sri Lanka won the Asia Cup by defeating Pakistan

फाइनल में पाकिस्तान को 23 रन से हराकर श्रीलंका ने जीता एशिया कप

Sri Lanka won the Asia Cup by defeating Pakistan
Sri Lanka won the Asia Cup by defeating Pakistan

 

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम मे एशिया कप 2022 के फ़ाइनल मैचमे पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

लड़खड़ाती परी को भानुका राजपक्षेने संभाला

श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लेकिन शुरुवाती बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर पाये ओपेनिंग बल्लेबाज़ों मे पाथुम निस्संका ने 11 गेंद खेल 8 रन कर आउट हो गए उनके साथ विकेटकीपर कुसल मेंडिस भी बिना खाता खोले 0 रन पर आउट हो गए उसके बाद धनंजया डी सिल्वा ने 21 गेंद मे 4 चौके की मददसे 28 रन कर परी को संभाल ने की कोशिश की लेकिन वो भी आउट हो गयी उसके बाद दनुष्का गुनथिलका भी 1 रन बना कर पेवोलीयन लोग गए परिस्थिति इतनी खराब हो गयी की 58 रन पर 5 विकेट खो दिये उसके बाद भानुका राजपक्षे ने शानदार 45 गेंद मे 3 छक्के और 6 चौके की मदद से नाबाद 71 रन बनाए उसके साथ दूसरी तरफ कैप्टन दसून शनका भी मात्र 2 रन बनाकर आउट हो गए फिर आए वाणिन्दु हसारंगा भी 21 गेंद मे 36 रन बना आउट हो गए लेकिन चमिका करुणरतने ने 14 गेंद मे 1 छक्का मार्के नाबाद 14 रन बनाये जबकि सातवें विकेट पर भानुका राजपक्षे और चमिका करुणरतने ने महज 31 गेंदों में 54* रन जोड़कर स्कोर को जहां एक समय 58 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका ने 20 ओवर मे श्रीलंकाने 6 विकेट खोकर 170 रन बनाए।

पाकिस्तानी गेंदबाज़ भानुका राजपक्षेको रोकने मे नाकामयाब

पाकिस्तान गेंदबाजी करते हुए नसीम शाह ने 4 ओवर मे 40 रन देकर 1 विकेट लिया तो हैरिस रौफ ने 4 ओवर मे 29 रन देकर 3 विकेट चटकाया वहीं शादाब खान ने 4 ओवर मे 28 रन देते हुए 1 विकेट तो इफतिखार अहमेड ने भी 1 विकेट लिया 3 ओवर मे 21 रन देते हुए।

पाकिस्तानकी बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गयी

पाकिस्तान के बल्लेबाज़ने 171 रनो का लक्ष्यका पीछा करते हुए विकेट कीपर मोहम्मद रिज़्वान ने 49 गेंदमे 1 छक्के और 4 चौके की मदद से 55 रन बनाए तो वहीं कैप्टन बाबर आज़म मात्र 5 रनही बनाकर आउट हो गए उसके बाद कोई भी बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर पाये हालाकी इफतिखार अहमेद ने 31 गेंदमे 1 छक्का और 2 चौके की सहायता से 32 रन बनाए और हैरिस रौफ ने 9 गेंद मे 13 रन बनाए तो वहीं बाकी के बल्लेबाज़ जल्दबाज़ीमे दिखे पेवोलीयन लोटनेमे जहां बल्लेबाज़ोंमे फखर जामन और आसिफ आली ने खाता भी नहीं खोला तो मोहम्मद नवाज़ ने 9 गेंद मे 6 रन बनाए तो खुशदिल शाह ने मात्र 4 गेंद मे 2 रन बनाए और शादाब खान ने 6 गेंद मे 1 चौके की मदद से 8 रन बनाए , नसीम शाह ने 2 गेंद मे 4 रन बनाए तो मुहम्मद हसनाइन ने नाबाद 8 रन बनाए 4 गेंद मे 1 छक्के की मदद से और सारी टीम मात्र 20 ओवर मे 147 रन कर ऑल आउट हो गयी

श्रीलंकन गेंदबाजो ने कमाल कर दिया

श्रीलंका की टीम ने 171 रनो का लक्ष्य प्राप्त करने उतरी पाकिस्तानि बल्लेबाज़ों को संभाल ने का मोका ही नहीं दिया और पाकिस्तान को मात्र 147 रनो पर ऑल आउट कर दिया। श्रीलंकन गेंदबाज़ोमे प्रमोद मदुशन ने 4 ओवर मे 34 रन देते हुए शानदार 4 विकेट चटकाए तो उनका साथ देते हुए वाणिन्दु हसारंगा ने भी 4 ओवर मे 27 रन देते हुए 3 विकेट लिए तो चमिका करुणरतने ने भी 2 विकेट लिए और 4 ओवर मे 33 रन दिये तो वैन महीश ठीक्षणा ने 4 ओवर मे 25 रन दे 1 विकेट लिया हलकी दिलशान मदुशंका ने 3 ओवर मे 24 रन दिये लेकिन विकेट नहीं ले पाये तो वैन धनंजया डी सिल्वा ने 1 ओवर मे 4 रन दिये। श्रीलंकन गेंदबाजो ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तानकी टीम को 147 रनो पर ऑल आउट कर दिया।

श्रीलंका ने जीता एशिया कप

राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता का सामना कर रहे श्रीलंका के लिए 11 खिलाड़ी क्रिकेटर मैदान पर हीरो बनकर उभरे, रविवार को पाकिस्तान को 23 रन से हराकर छठी बार एशिया कप जीतकर देशवासियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी. यह जीत न केवल श्रीलंकाई क्रिकेट के लिए बल्कि राजनीतिक रूप से भी काफी महत्वपूर्ण है। एक समय 58 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका ने भानुका राजपक्षे की 45 गेंदों में नाबाद 71 रन की मदद से छह विकेट पर 170 रन बनाए।

राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता से जूझ रहे श्रीलंका को एशिया कप का खिताब जीतने से राहत मिली है। श्रीलंकाई टीम को एशिया कप का खिताब जीतने के लिए करीब 1.20 करोड़ रुपए (1.5 लाख डॉलर) दिए गए हैं। वहीं, हारने वाली टीम यानी पाकिस्तान को इनामी राशि के तौर पर करीब 60 लाख रुपये (75 हजार डॉलर) मिले.

इसके अलावा टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर भी पैसों की बरसात हुई है. प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब वाणिन्दु हसारंगा को मिला, जिन्हें लगभग 11.94 लाख रुपये से सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्लेयर ऑफ फाइनल का खिताब भानुका राजपक्षे को दिया गया, जिन्हें इनाम के तौर पर करीब 4 लाख रुपये मिले।

44 thoughts on “Sri Lanka won the Asia Cup by defeating Pakistan 010

  1. I think the content you share is interesting, but for me there is still something missing, because the things discussed above are not important to talk about today.

  2. I’m often to blogging and i really appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your web site and maintain checking for brand spanking new information.

  3. naturally like your web site however you need to take a look at the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling problems and I find it very bothersome to tell the truth on the other hand I will surely come again again.

  4. You’re so awesome! I don’t believe I have read a single thing like that before. So great to find someone with some original thoughts on this topic. Really.. thank you for starting this up. This website is something that is needed on the internet, someone with a little originality!

  5. You’re so awesome! I don’t believe I have read a single thing like that before. So great to find someone with some original thoughts on this topic. Really.. thank you for starting this up. This website is something that is needed on the internet, someone with a little originality!

  6. Hi there to all, for the reason that I am genuinely keen of reading this website’s post to be updated on a regular basis. It carries pleasant stuff.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *