Thrilling win by Mumbai Indians over Gujarat Titans

Thrilling win by Mumbai Indians over Gujarat Titans

मुंबई इंडियंस की गुजरात टाइटंस पर पांच रन से रोमांचक जीत

Mumbai Indian
मुंबई Thrilling win by Mumbai Indians over Gujarat Titans

 

मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। और मुंबई इंडियन को बल्लेबाज़ी करने का आमंत्रण दिया जहां ईशान किशन और रोहित शर्मा की 45 गेंद मे 74 रनोकी पार्टनर्शिप से मुंबई इंडियन ने बेहतरीन शुरुवात की लेकिन रशीद खान ने रोहित शर्मा की विकेट लेकर झटका दिया। रोहित शर्मा ने 28 गेंदमे 43 रन बनाए तो सूर्य कुमार 13 रन बनाकर सांगवान का शिकार बने और गुजरात टाइटन के गेंदबाज जोसफने ईशान किशन को पेवोलीयन का रास्ता दिखाया ईशान किशन ने 29 गेंडोका सामना कर 45 रन बनाए थे वहीं काइरन पोलार्ड भी 4 रन बना कर रशीद खान को विकेट दे बेथे। अंतिम ओवेर्स मे टिम टेविड ने 21 गेंदो मे 4 छक्के और 2 चौके सहित नाबाद 44 रनोकी पारी खेलते हुए मुंबई इंडियन का सकोर 6 विकेट के नुकसान पर 177 तक पहुंचा दिया।

गुजरात टाइटन की तरफ़से गेंदबाजोमे रहिद खान ने 4 ओवरमे 24 रन दे कर 2 विकेट तो प्रदीप सांगवान ने 23 रन देकर 1 विकेट और लोककिए फरग्यूसन ने 34 रन दे कर 1 विकेट लिया।

गुजरात टाइटन की तरफ से 178 रनो का टार्गेट का पीछा करने उतरे बल्लेबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया जिसमे साहा (55) और गिल (52) ने 106 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया और यहाँतक की गुजरात टाइटन के बल्लेबाज़ों का संघर्ष अंतिम ओवर तक रहा जहां गुजरात टाइटन को अंतिम ओवर मे 9 रनोकी आवश्यकता थी और मुंबई इंडियन की तरफसे गेंदबाज का भार डेनियल सम्म्स ने संभाला जिसमे पहली गेंद पे 1 रन देकर दूसरी गेंद डॉट हुई फिर तीसरी गेंद पे टेवतीया रन आउट हो गए अगलीही गेंद मे नए बल्लेबाज़ रशीद खानने 1 रन लिया लेकिन अंतिम 2 गेंद मे मिलर 6 रन नहीं बना पाये और गुजरात टाइटन 5 विकेट के नुकसान पे 172 रन ही कर पायी जिसमे वृद्धिमान सहा ने 40 गेंद मे 55 रन तो शुबमान गिल के 36 गेंदमे 52 रन और हार्दिक पाण्ड्या के 14 गेंद मे 24 रन भी शामिल है।

मुंबई इंडियंस के बेंदबाज़ों मे मुरूगन अश्विन ने 4 ओवर मे 29 रन दे कर 2 विकेट लिए तो कीरों पोललार्ड ने 2 ओवर मे 13 रन दे कर 1 विकेट लिया।

मुंबई इंडियंस ने आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस को पांच रन से हराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *